आरा, नवम्बर 21 -- -कक्षा एक के बच्चों ने प्यारे दादा-दादी, नाना-नानी पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी -मधुर वाणी और सुंदर प्रस्तुति कौशल से पूरे समारोह को आकर्षक बनाया आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उदवंतनगर प्रखंड में स्थित डीपीएस आरा में गुरुवार को दादा-दादी दिवस आयोजित किया गया। संचालन विद्यालय की छात्राएं अंशिका और अनीका ने किया। समारोह में फाउंडेशन से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति सम्मान, स्नेह और आभार को विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का आरम्भ कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी गीत मेरे दादा और दादी से हुआ। इसके बाद फाउंडेशन, नर्सरी और प्रेप कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दादा-दादी, नाना-नानी-स्कूल में आपका स्वागत है पर मनमोहक नृत्य कर सभी को प्रभाव...