बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने भटकी हुई 08 वर्षीय बच्ची को परिवार को सौंप दिया। शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक चिल्ला रोड पर एक 08 वर्षीय बच्ची जो अपने परिजनो से बिछड़ गई थी और काफी रो रही थी। पुलिस पहले बच्ची को चौकी सिविल लाइन लाई। इसके बाद सिविल लाइन चौकी प्रभारी आनंद साहू द्वारा टीम गठित कर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया । जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची साहब तालाब जेल रोड के पास रहती है। अपने दादा-दादी के साथ जिला अस्पताल आई थी और उसी दौरान वह भटक कर महाराणा प्रताप चौक चिल्ला रोड पर पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सकुशल उसके दादा-दादी को सुपुर्द कर दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...