प्रयागराज, सितम्बर 14 -- उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से रविवार को रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने भावनात्मक अनुभवों को शब्दों में पिरोया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराई गई। पहला वर्ग (6 से 9 वर्ष) के बच्चों को मेरी पसंदीदा डिश या मेरे दादा-दादी के घर पर एक मजेदार दिन विषय पर लिखने का अवसर दिया गया। दूसरा वर्ग (10 से 12 वर्ष) के बच्चों ने मैं अपना रविवार कैसे बिताता/बिताती हूं या मेरा पसंदीदा त्योहार विषय पर निबंध लिखा। वहीं, तीसरे वर्ग (13 से 15 वर्ष) के प्रतिभागियों ने क्या एआई भविष्य के लिए खतरा बनेगा या लाभदायक होगा? और 2047 के भारत के बारे में मेरा दृष्टिकोण जैसे समसामयिक विषय पर अपनी सोच प्रस्तुत की। प्रतियोगिता संगठन की अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर सचि...