चाईबासा, मई 20 -- नोवामुंडी, संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में सोमवार को दादा-दादी/नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं के कुल 60 दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित हुए। दादा-दादी व नाना नानी का सम्मान देने के लिए सर्वप्रथम उनके चरणों को धोया गया, तिलक लगाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन आरुषि सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा पालित ने कहा कि दादा-दादी व नाना-नानी हमारे परिवार के अमूल्य रत्न हैं और उनके अभाव में परिवार को सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित, कार्यकारिणी प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, कोटगढ़ शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ...