गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ नृत्य किया और तरह तरह के खेल खेले। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी को समर्पित गीत भी गाए। प्रधानाचार्या अल्का सिंघल ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन की अमूल्य धरोहर हैं जिनसे हमें संस्कार और प्रेरणा मिलती है। खेलों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक अंकुर जिंदल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...