लोहरदगा, मई 3 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष सुदेश्वर साहू, सहसचिव विजय सोनी, संस्थापक सदस्य रामलाल महतो, विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी और अभिभावक रामचंद्र भगत ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। कक्षा नवम और दशम के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद आगत अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य के द्वारा कराया गया।दादा-दादी और नाना-नानी को तिलक लगाकर और माला पहनाकर सभी दादा-दादी, नाना-नानी को अंगवस्त्र भेंट दे कर सम्मानित किया गया।दादा-दादी, नाना-नानी हमारे जीवन के स्तंभ होते हैं। यह बातें विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी ने कहीं। आज भी दादा-दादी...