लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें आए हुए दादा-दादी, नाना- नानी और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी घरों में वट वृक्ष के समान होते हैं। वह बच्चों को हर बुराई से बचाते हैं। अपने जीवन अनुभव से बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं। प्रीति कुमारी गुप्ता ने अतिथि परिचय और स्वागत कराया। इसके बाद नीतू के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने दादा-दादी, नाना-नानी पूजन किया। अपने नाना- नानी ,दादा -दादी के चरण धोए, तिलक लगाकर और प्रसाद खिलाकर उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ...