अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा अचानक गायब हो गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने दिए तहरीर में कहा है कि उनका गांव में एक नया मकान बन रहा है। चार अगस्त की सुबह उनकी पुत्री नवनिर्मित मकान पर अपने दादा को नाश्ता देने गई थी। काफी समय तक घर न लौटने पर परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पिता ने बताया कि जब वे अपने नवनिर्मित मकान पर गए तो वहां एक मोबाइल फोन मिला। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी किसी लड़के से बात करके उसी के साथ कहीं चली गई है। पिता के अनुसार, उनकी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है और मात्र 14 वर्ष की है। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने थाने में तहरीर दी। उ...