संवाददाता, जनवरी 7 -- यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना शिवालाकला क्षेत्र के गांव आराजी भैंसा में आवारा कुत्तों के हमले में तीन वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार सुबह खेतों में बच्ची का कुत्तों द्वारा नोचा गया शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव में दहशत और गम का माहौल है। परिजनों के अनुसार मासूम हिमानी मंगलवार दोपहर अपने दादा राजपाल के पास अन्य बच्चों के साथ खेत पर गई थी। लेकिन रास्ते से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने आसपास खेतों, रास्तों और गांव में उसकी काफी तलाश की, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खेतों में कुत्तों का नोंचा हुआ हिमानी का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। कहा जा रहा है कि मासूम को आवारा कुत्ते खींचकर खेतों में ले गए थे, जहां ...