मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दादा के लिए दवा लेने जा रहे 12वीं के छात्र हेमंत कुमार के हाथ से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच स्थित कांटी के शांति बिहार कॉलोनी गेट के पास की है। बताया गया कि वह अपने घर से शहर के बटलर रोड जा रहा था। वहां से उसे रेलवे अस्पताल से दादा के लिए दवा लेनी थी। जैसे ही वह अपनी गली से निकलकर एनएच पर आया, पीछे से आये बाइक सवार अपराधियों ने लात से मारकर उसे गिरा दिया और मोबाइल छीन लिया। जब तक वह शोर मचाता तबतक बदमाश भाग निकले। पीड़ित छात्र का आरोप है कि घटना के वक्त महज कुछ दूरी पर डायल 112 की पुलिस खड़ी थी। उन्हीं के मोबाइल से कॉल कर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। शिकायत के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई। घटना के करीब एक घंटे बाद तक ...