गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल पकड़ी गांव में सोमवार की शाम को एक युवक ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने घटना के बारे में परिवारीजनों से बात की। एसपी नार्थ ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पूरा मामला परिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पिपराइच क्षेत्र के जंगल पकड़ी निवासी कैलाश सिंह तीन साल पहले सीआरपीएफ से रिटायर होकर घर पर रहते हैं। उनके पौत्र सौरभ सिंह (22) ने सोमवार की शाम को लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। गांव के प्रधान ने पिपराइच थाने की पुलिस को फोन कर इ...