गोरखपुर, अप्रैल 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी के पौत्र ने अपने दादा की पेंशन हासिल करने के लिए कागज में उन्हें आठ महीने तक जिंदा रखा। आरोप है कि दादा की मौत के बाद भी आठ महीने तक पेंशन निकालता रहा। बाद में कूटरचित मृत्यु प्रणामपत्र बनवा कर दाखिल कर दिया। विभाग की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने पौत्र की इस करतूत को पुलिस के सामने उजागर किया है। एसपी नार्थ ने सीओ गीडा को मामले की जांच सौंपी है। गीडा इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने गांव में रहते थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आठ मई 2021 को उनका निधन हो गया पर पेंशन लेने के लिए उनका पौत्र उन्हें कागज में जिंदा रखा। उसने नौ जून 2021 की तारीख में पहला मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया। हालांकि इसे विभाग में जम...