अयोध्या, जुलाई 11 -- रौजागांव। ग्राम पंचायत सीवन वाजिदपुर में हजरत दादा कुतुब अली शाह का दो दिवसीय सालाना 86 वां उर्स अकीदत व एहतराम के साथ 12 व 13 जुलाई को मनाया जाएगा। 12 जुलाई को तकरीर के साथ आगाज होगा। मुख्य अतिथि मौलाना अब्बुल हसन नूरी औलिया मस्जिद के पेश इमाम भिवंडी महाराष्ट्र होंगे। उनके अलावा मौलाना मुफती शकील अहमद खान अमरोहा, मौलाना मोहम्मद आदिल, मौलाना अब्दुल कादिर व कारी नूर मोहम्मद बेहतरीन खिताब फरमाएंगे। शायर जिया यजदानी बहराइच, कारी इकरार बरकाती रुदौली, कारी मो. इस्माईल नाते मुस्तफा सुनाएंगे। 13 जुलाई के कार्यक्रम में जवाबी कव्वाली का बेहतरीन आयोजन होगा, जिसमें कव्वाल चांद राजा कानपुरी व कव्वाला चांदनी शबनम लखनऊ से तशरीफ ला रही है। यह उर्स व मेले का आयोजन गद्दीनशीन मोहम्मद तालिब की सरपरस्ती में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...