बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- दादा की हत्या के प्रतिशोध में युवक ने की थी बुजुर्ग की हत्या चेरो में रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी की हत्या का खुलासा गांव का ही मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य सहयोगी अब भी फरार सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चेरो गांव में 69 वर्षीय रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी शिवानंदन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में गांव के ही मुख्य आरोपी विकास कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी ने 30 साल पूर्व हुई अपने दादा की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ खुर्शीद आलम ने बताया कि 28 जनवरी 2025 की शाम में चेरो गांव में शिवानंदन शर्मा की हत्या कर दी गयी थी। वे अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे। हालांकि, घट...