बागपत, अगस्त 8 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने दोघट में दादा की हत्या करने के आरोपी पोते की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। पोते ने मकान के विवाद में दादा की हत्या की थी। दोघट की पट्टी मादान निवासी लोकेंद्र ने 11 मई को अपने पिता सत्यवीर सिंह की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लोकेंद्र ने बताया कि उसका अपने भतीजे सचिन पंवार के साथ पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। दस मई की शाम उसके पिता सत्यवीर सिंह अपने मकान में चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी उसका भतीजा सचिन पंवार वहां आ गया और डंडे से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल उसके पिता सत्यवीर सिंह का टीकरी सीएचसी में उपचार कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया था। इसके बाद सत्यवीर सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन पंवार को गिरफ्तार क...