मोतिहारी, अगस्त 18 -- चिरैया, निज संवाददाता। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हुए बस हादसे में दादा की मौत हो गई है और मां गंभीर रूप से घायल है। जो बर्धमान मेडिकल कॉलेज में जीवन मौत से जूझ रही है। यह कहते -कहते मुर्च्छित हो जा रही थी मृतक योगी साह की पोती चांदनी कुमारी। उसकी शादी आगामी छठ पूजा बाद होने वाली है। शादी तय हो जाने के बाद उसके दादा योगी साह और मां मंजू देवी बाबा धाम जल चढ़ाने गए थे। चांदनी बताती है कि उसका परिवार काफी गरीब है। दादा जी मोतिहारी जाकर मजदूरी कर परिवार का परवरिश करते थे। उसके पिता ओमलाल साह खेती करते है। दादा की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है। उसे चिंता है कि उसकी शादी में होने वाले खर्च का इंतजाम कौन करेगा। क्योंकि पहले से ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह हाथ जोड़कर कहती है कि आप लोग किसी तरह मेरी मा...