चंदौली, सितम्बर 11 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव में बुधवार को चंदन शर्मा के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा। बुधवार को चंदन के पिता की तेरहवीं थी। इसी दौरान चंदन के बेटे की उसके दादा की तेरहवीं के दिन तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिजन सदमे में हो गए। परिवार में मातम छाया हुआ है। अभी चंदन पिता के जाने का गम भूल भी नहीं पाया था कि भगवान ने उसने बुढ़ापे की लाठी को भी छीन लिया। कोरी गांव निवासी चंदन के पिता रमेश शर्मा का निधन 13 दिन पहले हो गया था। बुधवार को तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें घर के सदस्य व्यस्त थे। दोपहर में चंदन का नौ वर्षीय बड़ा बेटा आशीष शर्मा अपने छोटे भाई गोलू और ताऊ किशोर शर्मा के बेटे बुद्ध के साथ सिवान में शौच के लिए गया था। शौच के बाद तालाब के पास पहुं...