मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, संवाददाता मेरठ जिले के काजमाबाद गून गांव में 26 फरवरी 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पूर्व प्रधान चौधरी दिलावर सिंह के पोते प्रशांत ने अपनी दुल्हन शिवानी को हेलीकॉप्टर से अपने घर लाकर अपने दादा का सपना साकार किया। हापुड़ जिले के लुखलाड़ा गांव से प्रशांत अपनी दुल्हन शिवानी को हेलीकॉप्टर से लेकर मेरठ स्थित अपने गांव पहुंचे, जहां पूरे गांव में इस खास मौके को लेकर हर्षोल्लास का माहौल था। दादा का अधूरा सपना हुआ पूरा चौधरी दिलावर सिंह काजमाबाद गून गांव के दो बार प्रधान रहे थे, और एक बार उनकी पत्नी राजकुमारी को भी प्रधान बनने का अवसर मिला था। दिलावर सिंह ने हमेशा से सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहते हुए अपने परिवार को एकजुट रखा। उनका सपना था कि उनके सबसे बड़े पोते की दुल्हन हेलीकॉप्टर से घर आए, लेकिन कुछ साल पहले उन...