पिथौरागढ़, दिसम्बर 13 -- आपकी पूंजी आपका अधिकार से सीमांत के एक पोते को 28 साल बाद दादा के बैंक खाते में जमा धन मिलने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को लीड बैंक की ओर से आयोजित शिविर में युवक ने आवेदन प्रकिया पूरी की। बैंक अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही संबंधित के खाते में धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। अन्य कई लोगों ने भी निष्क्रिय खाते में डंप धनराशि पाने के लिए आवदेन किया है। नगर के एलएसएम कैंपस में आयोजित विशेष शिविर में विण निवासी पहुंचे अजय जोशी ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि उनके दादा बालकृष्ण जोशी को पेंशन मिलती थी। पेंशन की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में आती। वर्ष 1997 के दौरान उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके खाते में जमा धन को परिवार के सदस्य नहीं निकाल पाए। लंबे समय तक कोई लेनदेन न होने से खाता निष्क्रिय हो गया। बताया कि वह ...