मुरादाबाद, जून 11 -- नगर के मोहल्ला बाजार स्थित हजरत दादा करम अली शाह की दरगाह पर सालाना उर्स के कुल शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें अकीदतमंदों ने मुल्क और मिल्लत की तरक्की के लिए विशेष दुआ की। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर विशेष दुआएं मांगी। बताया गया कि सूफी संतों की दरगाह में लोग मन्नत मांगते हैं और फैजयाब होते हैं, यहां पर सभी वर्गों के लोग आते हैं। इससे पहले बीती रात फिरोजाबाद से आए कव्वाल अनवर जमील साबरी ने शानदार कव्वालियां पेश की और मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी। दरगाह परिसर में चादरपोशी करने वालों की लंबी कतार लगी रही। दादा मियां का 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ संपन्न हो गया, रात्रि वाले कुल शरीफ में समसुद्दीन रजा ने विशेष दुआ कराई और बुधवार को दोपहर 2:38 पर कुल शरीफ में मौलाना अतहर रजा ने मुल्क और मिल्ल...