कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एसआईआर जागरूकता के लिए गुरुवार शाम को बेकनगंज के दादामियां चौराहे पर तहारत मंच ने चौपाल लगाई। इसमें अवाम और राहगीरों को एसआईआर प्रक्रिया को बेहद अहम बताते हुए चुनाव आयोग द्वारा मान्य 11 दस्तावेजों में से उपलब्ध दस्तावेजों की फोटो कॉपी और एक-एक अपनी फोटो घरों में रखने की अपील की। मुख्य वक्ता रहे बज्म-ए-कासमी बरकाती के निदेशक मास्टर मोहम्मद शाहिद बरकाती ने कहा कि यह दस्तावेज अपने और अपने माता-पिता का बनवाकर रखें। बीएलओ जो गण्ना प्रपत्र दे, उसकी फोटोकॉपी कराकर एक पहले भरकर किसी जानकार से चेक कराएं। दोबारा आने पर असली फार्म भरकर जमा कर दें। चार दिसंबर के बीच बीएलओ तीन बार आपके घर पर आएंगे लेकिन यह अपने लिए जरूरी समझें। इसी से मतदाता सूची बनेगी। इस दौरान तहारत मंच के संस्थापक संयोजक डॉ. मुस्तफा तार...