मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर। पुलिस लाइन और बैरिया-जीरोमाइल रोड के बीच में स्थित दादर बाजार (दादर पेठिया) की रौनक अब कम होने लगी है। पेठिया की सड़कों पर जलजमाव स्थायी समस्या बन जाने से खरीदार भी बिदकने लगे हैं। ग्राहकों की संख्या लगातार घटने से व्यवसायियों के चेहरे की रौनक भी कम होने लगी है। यहां दुकान लगाने वालों का कहना है कि हर साल करीब 15 करोड़ का कारोबार होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शहर और ग्रामीण इलाके की सीमा पर स्थित यह इलाका नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में पड़ता है। स्ट्रीट लाइट के अभाव में शाम होते अंधेरा पसर जाता है। जलजमाव से निदान का आश्वासन तो कई बार मिला पर समाधान अब तक नहीं हो सका। दादर पेठिया में सड़क के दोनों ओर करीब 150 छोटी-बड़ी दुकानें हैं। इसके एक हिस्से में रोज शाम में चार बजे से नौ बजे तक यान...