वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दादर-गोरखपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या -01027) में सफर कर रहे यात्री के गहने और नगदी चोरों ने उड़ा दिया। कैंट स्टेशन पर हुई इस घटना के बाबत जीआरपी ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है। मऊ में मुहम्मदाबाद के शिव कुमार राजभर के अनुसार एक मई को स्पेशल ट्रेन के एस-7 कोच में पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। उनकी बर्थ के बगल में बैठे कुछ लोग कैंट स्टेशन पर उतर गए। थोड़ी देर बाद शिव कुमार ने देखा तो उनका बैग गायब था। बैग में गले का हार, तीन जोड़ा कान की बाली, मांग टीका, चेन, एक लॉकेट, चेन, एक जोड़ी झुमका, तीन जोड़ी चांदी का पायल और आठ हजार रुपए नकदी रखे थे। शिव कुमार के मुताबिक गहनों की कीमत 1.73 लाख थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...