नोएडा, जून 24 -- ग्रेटर नोएडा। दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ को सिटी बस सेवा के लिए पत्र लिखा है। इसमें आगामी सिटी बस सेवा में निर्धारित दादरी से कासना बस रूट को जेवर एयरपोर्ट तक कराने की मांग की है। प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ आनंद आर्य ने बताया कि आगामी सिटी बस सेवा में दादरी से कासना वाया गौतमबुद्ध विवि का रूट तय हुआ है। इस सेवा में दादरी तहसील मुख्यालय को कासना होते हुए जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएं ताकि दादरी क्षेत्र के लोगों को भी सीधी बस सेवा जेवर एयरपोर्ट के लिए मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...