ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जनवरी 28 -- दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर तिलपता में लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां बाईपास रोड के निर्माण का प्रयास तेज कर दिया है। इसके लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली जाएगी। लगभग 2300 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क की राह में कुछ घर आने की वजह से 250 मीटर में लेआउट में परिवर्तन किया गया है। सर्वे के बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संगठन (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। प्रस्तावित तिलपता बाईपास रोड ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर तिलपता गोलचक्कर से कुछ दूर आगे (ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ) से शुरू होकर खोदना कलां, श्यौराजपुर व कैलाशपुर होते हुए रूपबास गांव के पास दादरी बाईपास से जुड़ेगी। यह भी पढ़ें-...