मेरठ, नवम्बर 12 -- दौराला। राजकीय महिला महाविद्यालय दादरी परिसर में मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. यज्ञदेव शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज 5 भी संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष सीमा प्रधान और प्राचार्य प्रो. यज्ञदेव शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्योति, चंचल, आकांक्षा, रिया, विशाखा, शिवानी, पलक, प्राची, शोभा, जानवी, प्रीति आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान ने कहा कि आज हमारा रोपा हुआ पौधा फलने लगा है और इस पौधे के फूल निरंतर पूरे क्षेत्र में खुशबू फैलाते रहेंगे। प्रो. यज्ञदेव शर्मा ने कहा कि वीरों की पावन धरा पर नारी शिक्षा के साथ ही उन्नति हो सकती है। मिशन शक्ति कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी डॉ.संगीता तोमर...