मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ के दादरी में गुर्जर महापंचायत के दौरान हुए बवाल और पुलिस पर पथराव की घटना को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर से मुलाकात की। बताया कि पुलिस पर जो पथराव हुआ है, वह बाहरी युवकों ने किया है। यह सब साजिशन किया गया है। गुर्जर समाज के लोग केवल ज्ञापन देने के लिए गए थे। बवाल करने वाले पहले से ही भीड़ में शामिल हो गए और मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात की। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उन्हें रिहा कराया जाना चाहिए और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरधना के कपसाड़ गांव में मुख्य एंट्री मार्ग पर राजपूत सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाया गया था। इसी को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने विरोध जताया और 21 सितंबर को दौराला के दादरी गांव में गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया ग...