मेरठ, सितम्बर 27 -- दादरी में पुलिस पर पथराव मामले में आरोपियों को लेकर शुक्रवार को भी राजनीति चरम पर रही। रालोद सांसद चंदन चौहान जेल में जाकर आरोपियों से मिले। भाजपा नेता व संयुक्त गुर्जर परिसंघ अध्यक्ष भोपाल गुर्जर को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। सपा नेताओं को जेल में मिलने जाने से रोक दिया गया। लखनऊ में सपा विधायक अतुल प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर दादरी और सलावा मामले की जानकारी दी। दावा है अखिलेश यादव मेरठ आने का कार्यक्रम बना रहे हैं। भोपाल सिंह गुर्जर पांचली में हुए हाउस अरेस्ट भाजपा नेता और संयुक्त गुर्जर परिसंघ अध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर को बागपत रोड स्थित पांचली गांव में पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। सूचना थी वे दादरी कांड के आरोप में जेल में बंद 22 युवकों की रिहाई की मांग को लेकर मेरठ कॉलेज कुटिया से कलक्ट्रेट तक ...