मेरठ, सितम्बर 25 -- दादरी में गुर्जर समाज की पंचायत के दौरान हुए बवाल में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों से विधायक अतुल प्रधान ने जिला कारागार जाकर मुलाकात की। उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों के साथ जिला जेल जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में भी सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, हिमांशु सिद्धार्थ, शशिकांत गौतम, अहतेशाम इलाही जुट गए थे। पुलिस फोर्स ने पहले विधायक अतुल प्रधान को उनके समर्थकों के साथ जिला जेल जाने से रोका। बाद में अतुल प्रधान और पुलिस अधिकारियों में वार्ता हुई। इसके बाद विधायक अतुल प्रधान जिला जेल पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। इधर, सपा जिला कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। पुलिस अ...