मेरठ, सितम्बर 24 -- दादरी में गुर्जर महापंचायत को लेकर हुए बवाल और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हर तरह की सूचना जुटाए जा रही है। पुलिस के पास इनपुट है कि संबंधित पक्ष के लोग जल्द ही दोबारा से लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी इनपुट के बाद अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है। शहर में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर फोर्स की निगरानी बढ़ा दी गई है। कचहरी और आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं दादरी और उसके आसपास के गुर्जर बाहुल्य गांव में भी फोर्स को चौकसी और इनपुट जुटाने में लगाया गया है। मेरठ शहर की ओर आने वाले मुख्य एंट्री पॉइंट पर भी चेकिंग लगातार जारी रहेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए योजना बनाई गई है। कुछ लोगों द्वारा धरना प्रद...