मेरठ, सितम्बर 27 -- दादरी में पिछले रविवार स्वाभिमान महापंचायत को लेकर पुलिस पर पथराव के मामले में गिरफ्तार 22 आरोपियों को शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम), कोर्ट संख्या-6 सोनिका वर्मा ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 25-25 हजार की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। देर शाम जेल में 11 आरोपियों का परवाना पहुंचने पर रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने फूल-माला के साथ उन सभी का स्वागत किया। 21 सितंबर को दादरी में स्वाभिमान महापंचायत की अनुमति न दिए जाने के विरोध में पुलिस पर पथराव किया गया था। दौराला पुलिस ने अभिनव मोतला समेत 22 लोगों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तभी से ये सभी जेल में थे। इन सभी की ओर से एसीजेएम, कोर्ट-6 में जमानत याचिका द...