नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जनपद के दनकौर और दादरी ब्लॉक स्थित कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं के लिए कबड्डी व कुश्ती के मैदान बनाए जाएंगे, जिससे छात्राएं खेलकूद में भी अपने हुनर को बेहतर तरीके से निखार पाएंगी। जनपद में तीन दादरी, जेवर और दनकौर ब्लॉक में कस्तूरबा विद्यालय बने हुए हैं, जिनमें छात्राओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं को खेलकूद से भी जोड़ने का प्रयास बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है, जिसको देखते हुए कस्तूरबा विद्यालय दादरी में कबड्डी और दनकौर में कुश्ती का मैदान छात्रों के लिए बनाए जाएगे। कस्तूरबा विद्यालय के डीसी विनय ने बताया कि विद्यालय में कई छात्र ऐसी हैं जिनकी रुचि कुश्ती और कबड्डी में है, जिनको देखते हुए यह मैदान का निर्णय लिया गया है। शासन से अनुमति लेने के लिए पत्र ...