हापुड़, जनवरी 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव दादरी में नलकूपों से लगातार हो रही चोरी से किसान परेशान हैं। तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने किसानों के नलकूपों से विद्युत लाइन के तार चोरी कर लिए, जिससे सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव दादरी निवासी रिक्की चौधरी ने बताया कि चोरों ने किसानों के नलकूपों से विद्युत लाइन के तार चोरी कर लिए। अगले दिन सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों ने देखा कि नलकूपों के खंभों से तार गायब थे। किसानों ने चौकी इंचार्ज और विद्युत विभाग के जेई को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। किसानों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी कई बार इसी प्रकार तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बार-बार हो रही चोरियों के कारण किसानों को भारी आर्थिक न...