नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी और जेवर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में छात्राओं को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सीएसआर के माध्यम से विद्यालयों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं या सोलर पैनल 2.5 करोड़ रुपए की लागत से डी मार्ट द्वारा छात्रों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय कुमार ने बताया कि दोनों कस्तूरबा विद्यालय में पहले से 5 केवी के सोलर पैनल लगे हुए हैं, लेकिन अधिक भार होने के कारण उसे विद्यालय की पूर्ति नहीं पढ़ पाती थी, जिसको देखते हुए अब सीएसआर के माध्यम से दोनों विद्यालयों में 20 केवी के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन सोलर पैनल के लगने के बाद सर्दी, गर्मी और बारिश में छात्राओं को बिजली की कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोलर पैनल की मदद स...