नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दादरी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से जीटी रोड तक जर्जर हो चुकी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। जल निकासी के लिए नाली और डिवाइर बनाने का काम भी किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) से जांच करा चुका है। सैद्धांतिक व प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी कर काम शुरू किया जाएगा। दरअसल दादरी आरओबी से जीटी रोड को जोड़ने वाली दो किलो मीटर लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है। आरओबी के पास तो गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे हादसा होने का डर बना रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से टूटी पड़ी इस सड़क का निर्माण कराने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से अनुरोध किया गया था। बता दें कि यह स...