मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट और श्री वैश्य गरिमा मंच के संयुक्त तत्वावधान में मरीन ड्राइव दादर कोठी वार्ड नंबर 12 में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 250 मरीजों की जांच हुई। छह डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इसमें फिजिशियन डॉ. केके किसलय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु रानी, दंत चिकित्सक डॉ. सैफ अली खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुन सिंह, नेचरोथेरेपिस्ट डॉ. रोशन कुमार दुबे शामिल हुए। शिविर का आयोजन वार्ड 12 के संजित सहनी के आवास पर हुआ। मौके पर बबली कुमारी, सुमित प्रकाश, संजीत सहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...