कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के तैयबपुर मंगौरा निवासी 14 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र मोहन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ पर दातून तोड़ने गया था। तभी पड़ोसी वहां पहुंच गया और पेड़ को अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने जान बचाई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...