भागलपुर, फरवरी 22 -- बिहपुर संवाद सूत्र। बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह के सात दिवसीय उर्स का शुक्रवार को समापन हो गया। बिहपुर थाना की ओर से थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर की अगुवाई में दाता की मजार पर चादरपोशी की गई। खानकाह के गद्दीनशीं सह उर्स इंतजामिया कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष कोनैन खां फरीदी, सदर मो. इरफान आलम, सचिव मो. अबुल हसन, उपाध्यक्ष असद राही, उप सचिव शहाबुद्​दीन, खजांची जैनूल अंसारी और शोहराव आदि ने सहयोग और प्रबंधन के लिए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार व एसडीओ रितुराज प्रताप सिंह समेत शासन व प्रशासन के अधिकारियों, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व दोनो संप्रदाय के गणमान्य बुद्धिजीवियों का आभार जताया। वहीं उर्स इंतेजामिया कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम तक करीब सात लाख से अधिक जाय...