सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- पाराबाजार, संवाददाता दाता करीम शाह प्रसिद्ध मेले को जाने वाली सड़क बारिश में पूरी तरह काटकर बह गई। अब यह सड़क बड़ी दुर्घटना घटने की दावत दे रही है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दाता करीम शाह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। जहां पर बसंत पंचमी से 15 दिवसीय मेला लगता है। भवानी शिवपुर, पंडित का पुरवा, भवानीपुर तीन ग्राम सभा का आना-जाना इसी मार्ग से बना रहता है। हलियापुर मार्ग से मुसाफिरखाना मार्ग के बीच से इसौली में जोड़ने वाली यह सड़क पर काफी आवागमन बना रहता है। सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय बन गई है। विभाग के जिम्मेदार लोगों के द्वारा ध्यान न दिया जाना कभी भी बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। राजेश कुम...