बदायूं, अप्रैल 14 -- सिविल लाइन कोतवाली के लखनपुर और सोवरनपुर गांव के बीच दातागंज रोड किनारे रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद शव मोचर्री में रखवाकर पड़ताल शुरू कर दी। युवक की उम्र लगभग 24 साल के करीब बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। वहीं पुलिस आसपास के थानों में यह भी पता कर रही है कि कहीं कोई गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है। चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई थी कि झाड़ियों में एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके ...