बदायूं, अक्टूबर 3 -- बदायूं। बदायूं-पुवायां स्टेट हाईवे पर दातागंज से बेलांडाडी पुल तक चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। व्यय वित्त समिति ने 42 करोड़ की लागत से होने वाले चौड़ीकरण पर सहमति दे दी है। अब स्वीकृति आदेश जारी होने को बाकी है, जो जल्द होने वाला है। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं। विधायक जहां बड़ी सौगात में एचपीसीएल प्लांट, बिजली घर, गंगा एक्सप्रेस-वे से इंटरचेंज के अलावा कई पुल, पुलिया और कॉलेज दे चुके हैं। वहीं विधायक अब बदायूं-पुवायां स्टेट हाईवे पर शेष भाग के चौड़ीकरण की सौगात देने जा रहे हैं। बदायूं से दातागंज तक 82 करोड़ 26 लाख, 39 हजार से 27.20 किलोमीटर मार्ग के दस मीटर चौड़ीकरण के लिए पूर्व में मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब दातागंज से बेलांडाडी पुल तक ...