बदायूं, जनवरी 28 -- रोड होल्डअप कर 22 जनवरी की रात को लूटा गया सोयाबीन ऑयल से भरे ट्रक में भरा सोयाबीन ऑयल दातागंज इलाके में ही बदमाशों द्वारा उतारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दातागंज और बदायूं के बीच में ट्रक के मूवमेंट में लगभग सीसीटीवी फुटेज के अनुसार करीब दो घंटे का अंतर दिखा है। बदमाशों की कार का सीसीटीवी फुटेज में कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस की सभी चार टीमें चालक सरबजीत को बेहोश कर ट्रक लूटने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली के स्वरूप नगर के रहने वाले सरबजीत नेपाल से ट्रक में सोयाबीन ऑयल लेकर बुधवार रात शाहजहांपुर बदायूं के रास्ते में दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने दातागंज इलाके में ट्रक ब्रेकर पर ओवरटेक रुकवा लिया और सरबजीत को जबरन अपनी कार में बैठा कर नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की ...