बदायूं, अगस्त 27 -- सीएचसी पर घायलों की कितनी ज्यादा बेकदरी की जा रही है। डाक्टरों और कर्मचारियों ने लापरवाही की। घायल को पहले भर्ती किया फिर बेड से हटाकर बाहर कर दिया और घायल दिव्यांग शौचालय के पास पड़ा रहा। मगर किसी ने सुनवाई नहीं की। अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही पर सभी ने सवाल किया है। दातागंज कोतवाली के ग्राम खुर्दी में मारपीट में घायल दिव्यांग बेचे लाल पुत्र रामलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पर पहले भर्ती किया गया। इसके बाद बेड की बजाय शौचालय के पास फर्श पर पड़ा तड़पता रहा। घायल दिव्यांग की डॉक्टरों ने कोई देखरेख नहीं की और वह दर्द से बुरी तरह तड़पता रहा। घायल के पास में बैठी मां चंपा देवी ने बताया कि स्टॉफ द्वारा बेड से हटाने का आरोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के स्टाफ पर लगाया है। इससे दातागंज सामुदायिक स्वास्थ...