बदायूं, अगस्त 30 -- दातागंज। जनपद बदायूं के जिला अस्पताल में मरीजों को रेफर करने के बाद प्राइवेट एंबुलेंस में बैठाकर मरीजों को भेजा जा रहा है। निजी अस्पताल में प्राइवेट तौर पर काम करने वालों एंबुलेंस सीएचसी पर खड़ी रहती हैं। जो, मरीजों को बैठाकर ले जाती हैं और जिला अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट में भर्ती कराते हैं। इलाज के नाम पर उगाही होती है और प्राइवेट एंबुलेंस का भी किराया लिया जाता है। इसलिए मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को सीएचसी दातागंज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें साफ दिख रहा है कि सीएचसी दातागंज पर प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी हैं। जिनके चालक मरीजों के तीमारदारों से मरीजों को ले जाने की उगाही कर रहे हैं। अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। अस्पताल में भर्ती होने वा...