बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। दातागंज विधानसभा की जनता के लिए बाईपास की सौगात मिल गयी है। बाईपास के लिए वेय वित्त समिति ने पास कर दिया है। जल्द स्वीकृति आदेश के साथ धन आवंटित हो जाएगा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर बाईपास बनने का काम शुरू हो जायेगा। प्रदेश में विकास के मामले में अग्रणी भूमिका निभाने वाली दातागंज विधानसभा के लिए विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयास से एक और सौगात में नौ किमी लंबा बाईपास मिल गया है। इस बाईपास के बनने से शाहजहांपुर, लखनऊ, पुवायां, लखीमपुर खीरी जाने वालों को लाभ मिलेगा। बाईपास बनने के बाद लोगों को दातागंज में अंदर जाना नहीं होगा। बाईपास मंजूरी के लिए विधायक ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात की थी। इसी क्रम में बाईपास वेय वित्त समिति से मंजूर हो गया है। अब बजट आवंटित होने के सा...