बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। विकास भवन में आयोजित किसान दिवस किसानों ने समस्याओं को उठाया। मुख्य मुद्दा दातागंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित अंडरपास निर्माण को लेकर उठा। किसानों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में गन्ने की पैदावार अधिक होती है और अंडरपास बनने के बाद ट्रक या ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना मिल तक ले जाना मुश्किल हो जाएगा। बैठक में किसानों ने अंडरपास के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई। बिजली समस्या भी प्रमुख रही। किसानों ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही। जिससे फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों ने नलकूपों के लिए तय समय पर बिजली आपूर्ति, गन्ना परिवहन के लिए खुला रास्ता और सिंचाई सुविधाएं बेहतर करने की मांग रखी। सीडीओ केशव कुमार ने किसानों ने शासन की योजनाओं के बारे में...