बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दातागंज कोतवाली पुलिस ने एएनटीएफ यूनिट के साथ 30 लाख रुपये कीमत की तीन किलो 100 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। अफीम के अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 140 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। एसएसपी के आदेश पर चल रहे अभियान के तहत दातागंज कोतवाली पुलिस ने समरेर दातागंज रोड पर स्थित धरेली गांव जाने वाले रास्ते से डहरपुर के रहने वाले चंदन गुप्ता पुत्र स्व. लखपत राम गुप्ता को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह, एएनटीएफ यूनिट बरेली के विकास यादव व दिनेश कुमार व दातागंज कोतवाली के नाहर सिंह व रघुवीर सिंह सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्रवाई में बरामद मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह ने बताया कि अभियुक्त के स...