बदायूं, जनवरी 28 -- बदायूं। दातागंज के ग्राम ढिलवारी रामपाल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के निकट सड़क किनारे खंती में युवक का शव मिला। माना जा रहा है उसकी हत्या करने क बाद शव यहां फेंका गया। हत्या भी कहीं और नहीं बल्कि खंती के पीछे गेहूं के खेत में की गई। युवक का शव मिट्टी में सना हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। दातागंज से समरेर जाने वाले मार्ग पर ढिलवारी गांव में रामपाल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के समीप बुधवार सुबह लोगों ने खेती में युवक का शव पड़ हुआ देखा। युवक पैंट-शर्ट व स्वेटर पहने है। शव मिट्टी से सना हुआ है। आशंका जताई गई है कि युवक की समीप खेत में हत्या कर शव को खंती में फेंका गया है। शिनाख्त न होने ...