बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं में दातागंज के पापड़ गांव में बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या के बाद घर में लूटपाट की। घटना के समय व्यापारी की पत्नी अकेलीं थीं। व्यापारी अपनी बेटी से मिलने के लिए गए थे। घटना का पता तब चला जब सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद पड़ोसियों ने जाकर देखा तो व्यापारी की वृद्धा पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। घर का सामान बिखरा था। इसके बाद गांव में हल्ला कट गया। पुलिस मिलते ही दातागंज कोतवाली पुलिस के साथ एसपी डॉ. बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। पापड़ गांव निवासी रामौतार गांव-गांव जाकर बर्तन बेचते थे इसके जेवरात रखने का काम करते हैं। उनके बेटा नहीं हैं, चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। रामौतार बीते रोज अपनी बेटी के यहां गए थे जबकि मुन्नी देवी घर पर अकेलीं थीं।रात के समय...