बदायूं, अगस्त 6 -- दातागंज। इलाके में बदमाशों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। दातागंज से सटे ब्रह्मपुर में एक घर में घुसे बदमाशों ने महिला के कुंडल छीन लिए। इसी तरह दो अन्य गांव धनौरा व धनौरा गांव में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांव ब्रह्मपुर में मुन्ने अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घुसे और जेवर व नगदी समेत करीब डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया। इसके अलावा गांव धनौरा में चोर ओम सिंह के मकान में घुसे। वह करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इसी रात बुड़ेली निवासी दुर्विजय सिंह के मकान में घुसे चोरों की आहट पर मुन्नी देवी जाग गई तो एक चोर ने उनके कानों के कुंडल नोचकर भाग गया। इससे उनके कान कट गए। यहां से चोर जेवर नकदी समेत करीब एक लाख की चोरी कर ले गए। इस मामले में भी तहरीर दी गई है। पु...